एटीएम में घुसा सांड, लेनदेन घंटों बाधित: बहराइच के पुरैना बाजार में उपभोक्ता हुए परेशान – Puraina(Payagpur) News

6
Advertisement

बहराइच के विशेश्वरगंज विकासखंड स्थित पुरैना बाजार में एक घटना सामने आई। यहां उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के एटीएम में शाम करीब 5:30 बजे अचानक एक सांड घुस गया। इस घटना के कारण एटीएम सेवा घंटों तक बाधित रही। सांड के एटीएम में घुसने से वहां मौजूद उपभोक्ताओं में अफरा-तफरी मच गई। पैसे निकालने आए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि एटीएम में लेनदेन पूरी तरह ठप हो गया था। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने काफी मशक्कत के बाद सांड को सुरक्षित बाहर निकाला। इस प्रक्रिया में करीब डेढ़ घंटे तक एटीएम सेवा प्रभावित रही। पैसे निकालने आए उपभोक्ताओं, जिनमें भोले साहू, अमर पाठक और भारत पाठक शामिल थे, ने बताया कि सांड के कारण उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ा और भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सांड के बाहर निकलने के बाद एटीएम में लेनदेन दोबारा शुरू हो सका। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे आवारा पशुओं के प्रबंधन की उचित व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
यहां भी पढ़े:  एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर यूरिया जब्त की:ककरहवा चौकी ने 6 बोरी खाद और 2 साइकिल पकड़ी
Advertisement