श्रावस्ती में रविवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इसका उद्देश्य आम नागरिकों को सुरक्षित और सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध कराना था। यह अभियान जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए चलाया गया। इसी कड़ी में, थाना इकौना पुलिस ने कस्बा इकौना क्षेत्र में पैदल गश्त की। इस दौरान सड़क किनारे लगे अवैध ठेले, रेहड़ी, दुकानों और खड़े वाहनों को हटवाया गया। अभियान के दौरान, अतिक्रमण करने वालों को भविष्य में सार्वजनिक मार्गों पर दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी गई। पुलिस ने दुकानदारों और आमजन से अपील की कि वे यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और सड़कों और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त रखें। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से लोगों को आवागमन में होने वाली असुविधा दूर होगी और यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित की जा सकेगी। जनपद पुलिस द्वारा इस प्रकार के अभियान लगातार जारी रहेंगे।









































