बस्ती जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदरहा पुलिस चौकी में फसल नुकसान और मारपीट का मामला सामने आया है। ग्राम बैसिया कला निवासी जयप्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। जयप्रकाश के अनुसार, उनके गांव के पास लगभग 5 बिस्वा गन्ने की तैयार फसल खड़ी थी। करीब 20 दिन पहले गांव के एक व्यक्ति की पत्नी अपने खेत में गन्ने के अवशेष (पाती) जला रही थीं। इसी दौरान आग फैलकर जयप्रकाश के खेत तक पहुंच गई, जिससे उनकी पूरी फसल जलकर राख हो गई। शिकायत में बताया गया है कि घटना के समय आरोपी व्यक्ति ने नुकसान के बदले उतना ही गन्ना देने का आश्वासन दिया था। 20 दिन बीत जाने के बाद भी जब कोई मदद नहीं मिली, तो जयप्रकाश अपने बेटे जय बहादुर के साथ आरोपी के घर पहुंचे। आरोप है कि वहां आरोपी और उसके परिवार ने मुआवजा देने से साफ इनकार कर दिया। बात बढ़ने पर आरोपियों ने जयप्रकाश के बेटे के साथ मारपीट की, अपशब्द कहे और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित जयप्रकाश ने 11 जनवरी 2026 को चौकी इंचार्ज कुदरहा को लिखित शिकायत सौंपकर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में चौकी इंचार्ज कुदरहा महेश कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।









































