बीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गए तीन मुकाबले: सुगही और कैंपियरगंज ने जीते अपने-अपने मैच – Brijmanganj(Maharajganj) News

4
Advertisement

बृजमनगंज के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज प्रांगण में चल रही बीपीएल कैनवास बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें दिन रविवार को कुल तीन मुकाबले खेले गए। इन मैचों में सुगही और कैंपियरगंज की टीमों ने जीत हासिल की। दिन का पहला मैच सुगही और उसका के बीच खेला गया। सुगही ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 93 रन बनाए। जवाब में उतरी उसका की टीम केवल 61 रन ही बना सकी, जिसके परिणामस्वरूप सुगही ने यह मैच 32 रन से जीत लिया। इस मुकाबले के मुख्य अतिथि उसका नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत जायसवाल रहे। दूसरा मैच अहिरावल और कैंपियरगंज के बीच हुआ। कैंपियरगंज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 138 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में अहिरावल की टीम केवल 79 रन ही बना पाई, और कैंपियरगंज ने 69 रन से जीत दर्ज की। इस मैच के मुख्य अतिथि इंजीनियर राकेश यादव थे। तीसरा मुकाबला कैंपियरगंज और भगतपुर के बीच खेला गया। कैंपियरगंज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में कुल 107 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भगतपुर की टीम मात्र 26 रन पर सिमट गई, और कैंपियरगंज ने यह मैच 81 रन से अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अभिलाष जायसवाल, बंटी मद्धेशिया, आकर्ष जायसवाल, सूरज सिंह जायसवाल और अमन कसौधन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे: फरेंदा ब्लॉक की बरथगढ़ा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत - Pharenda News
Advertisement