बस्ती के विकास खंड बहादुरपुर के ग्राम पिपरा गौतम में सात दिवसीय स्वर्गीय बाबा बासुदेव दास स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता टीम ने खिताब अपने नाम किया, जिसे 15,000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। केजीएन क्लब के विजेता कप्तान ताज मोहम्मद को विशेष ट्रॉफी प्रदान की गई। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में आयोजन समिति के सदस्य मुकुल सिंह, सुजीत सिंह, गोपाल गुप्ता, रोहन उपाध्याय, गुड्डू मौर्य, अश्वनी, सर्वजीत, सचिन, राजन सिंह, वीरेंद्र, शिवकुमार, सूरज सिंह, अनुभव सिंह, अमन शर्मा, रवि गुप्ता और राज कुमार का सराहनीय योगदान रहा। मैचों में निष्पक्ष अंपायरिंग की जिम्मेदारी विशाल सिंह और कुंदन सिंह पाण्डेय (फुलवरिया) ने निभाई। कमेंट्री की भूमिका में वैभव राजन और अभिषेक श्याम ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कपिल देव सिंह (मम्मू) थे। इस अवसर पर बाबा नागेन्द्र बहादुर सिंह, विश्व हिंदू परिषद महा सभा से जुड़े पदाधिकारी मुकेश सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने सभी खिलाड़ियों, अतिथियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजनों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
Home उत्तर प्रदेश स्वर्गीय बाबा बासुदेव दास स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न:पिपरा गौतम में विजेता टीम...









































