इटवा में अपर आयुक्त ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया:मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी

3
Advertisement

निर्वाचन आयोग के विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को बस्ती मंडल के अपर आयुक्त (न्यायिक) सुरेंद्र कुमार यादव ने इटवा तहसील क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथ स्तर पर चल रहे कार्यों की गहनता से जांच की और बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।अपर आयुक्त ने कल्येनिया, कमदालालपुर, पुरैना, मझौवा, नागापार और कम्हरिया सहित विभिन्न गांवों के बूथों का दौरा किया। उन्होंने मतदाता सूची अद्यतन की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी पात्र युवाओं का नाम अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में जोड़ा जाए।इसके अतिरिक्त, विशेष पुनरीक्षण अभियान में किसी कारणवश छूट गए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए आवश्यक प्रपत्र भरवाकर समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। अपर आयुक्त ने बीएलओ को घर-घर जाकर नए मतदाताओं की पहचान करने और उन्हें आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि मतदाता निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं, जिससे प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बनेगी।उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक है, इसलिए इस कार्य में पूरी ईमानदारी और गंभीरता बरती जानी चाहिए। निरीक्षण के दौरान बीएलओ सुरेंद्र मिश्रा, शाबान और अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  बालिग प्रेमी-प्रेमिका ने की पसंद की शादी:बस्ती में सुरक्षा के लिए पुलिस की शरण में पहुंचे, मांगी सुरक्षा
Advertisement