दैनिक भास्कर संवाददाता श्रावस्ती जिले के हरिहरपुर रानी ब्लॉक की लखी बेनी नगर पंचायत के प्रधान मंजुल मयंक यादव ग्राम प्रधान से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।
मैं ग्राम प्रधान लखाई बेनी नगर, विकास खंड हरिहरपुरानी। अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न विकास कार्य किए। दो कंपोजिट स्कूल तथा तीन प्राइमरी पाठशालाओं में शौचालय निर्माण, स्मार्ट क्लास निर्माण, बाउंड्री वॉल निर्माण, यह कायाकल्प स्कीम के अंतर्गत किए गए। तीन आरसीसी रोड बनाई गईं, एक आरसीसी पुलिया और एक पक्की पुलिया का निर्माण कराया गया। साथ ही कई खड़ंजे और गौशाला में भी कई निर्माण कार्य। उसे स्वच्छ और साफ सुथरा रखा गया तथा अन्य विकास कार्य पाँच वर्षों के अंदर गुणवत्तापूर्वक और ईमानदारी से करवाए गए। और पूरे कार्यकाल में ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया। अब अपने ग्राम पंचायत के निवासियों से अपील है कि पुनः मुझे सेवा का अवसर प्रदान करें।
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं





































