महराजगंज में युवती की ट्रेन से कटकर मौत: मानसिक रूप से विक्षिप्त थी, रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसे का शिकार बनी – Sabaya(Nichlaul) News

3
Advertisement

गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर गुरली रामगढ़वा स्टेशन के पास सबया रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। यह घटना सुबह नित्य क्रिया के लिए रेल लाइन पार करते समय हुई। मृतक युवती की पहचान कोठीभार थानांतर्गत सिसवा नगर पालिका के सबया दक्षिण टोला निवासी विनोद गुप्ता की 18 वर्षीय पुत्री खुशबू के रूप में हुई है। बताया गया है कि खुशबू मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। खुशबू सुबह घर से नित्य क्रिया के लिए निकली थी और रेल लाइन पार कर रही थी। इसी दौरान सिसवा की ओर से आ रही एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने पर कोठीभार पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोठीभार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और ट्रेन से टकराने के कारण उसकी मौत हुई है।
यहां भी पढ़े:  बृजमनगंज थाना क्षेत्र में किशोरी को भगाने का मामला: पिता-पुत्र, मां और भाई सहित चार पर मुकदमा दर्ज - Brijmanganj(Maharajganj) News
Advertisement