सिसवारा मथुरा गांव में मतदाता सूची का अवलोकन: नाम, उम्र और पते की त्रुटियों के सुधार की दी जानकारी – Lakhahiya Kalan(Nanpara) News

3
Advertisement

लखाहियाकला नानपारा बहराइच के सिसवारा मथुरा गांव में मतदाता सूची का प्रदर्शन किया गया। यह शिविर प्राथमिक विद्यालय सिसवारा परिसर में आयोजित हुआ, जहां ग्रामीणों ने अपनी मतदाता सूची का अवलोकन किया। शिविर में बीएलओ सुनीता और उमेश कुमार मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों को मतदाता सूची का प्रदर्शन कर नाम, पता और अन्य विवरणों की जांच कराई। इस दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि यदि किसी मतदाता के नाम, उम्र या पते में कोई त्रुटि है, या किसी नए पात्र मतदाता का नाम जोड़ना है, तो वे निर्धारित प्रपत्र भरकर आपत्ति या दावा दर्ज करा सकते हैं। बीएलओ ने मौके पर ही लोगों की समस्याओं को सुना और आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन करना था, ताकि अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को मतदाता सूची से जोड़ा जा सके।
यहां भी पढ़े:  रामनगर में घना कोहरा, ठंड बढ़ी: दृश्यता कम होने से आवाजाही और बाजार प्रभावित - Ramnagar Semra(Nanpara) News
Advertisement