बस्ती जिले के कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में रविवार को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गरीब, जरूरतमंद लोगों और चौकीदारों को कंबल बांटे गए। पहला वितरण गौर हलुआ मार्ग स्थित बीरूपुर चौराहे पर किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में गरीब और जरूरतमंद भाइयों-बहनों को ठंड से राहत देने के लिए कंबल प्रदान किए गए। इसी कड़ी में, कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गौर थाना परिसर में भी चौकीदारों के बीच कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर चौकीदारों को समाज और सुरक्षा व्यवस्था की मजबूत नींव बताया गया।









































