जनपद श्रावस्ती के इकौना ब्लॉक स्थित ग्रामसभा जयचंदपुर कटघरा में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट 13 जनवरी से शुरू होकर 20 जनवरी तक चलेगा। टूर्नामेंट अध्यक्ष सूरज तिवारी ने बताया कि इच्छुक टीमें इसमें भाग ले सकती हैं। प्रत्येक टीम को 1100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। टूर्नामेंट के विजेता को 5100 रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा, जबकि उपविजेता टीम को 2500 रुपये दिए जाएंगे।









































