परतावल ब्लॉक के श्यामदेउरवा क्षेत्र की ग्राम सभाओं में मतदाता फॉर्म भरने का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत, बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) घर-घर जाकर लोगों को मतदाता पहचान पत्र बनवाने और उसमें संशोधन कराने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को बीएलओ वंदना तिवारी के पति पंकज तिवारी ने मतदाताओं के प्रारूप 6, 7 और 8 भरवाए। बीएलओ वंदना तिवारी ने भी गांव में घूम-घूमकर मतदाताओं को वोट बनवाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया उन लोगों के लिए है जिनके पास अभी तक मतदाता पहचान पत्र नहीं है या जिन्हें अपने विवरण में संशोधन करवाना है। पंकज तिवारी लगातार मतदाताओं को वोट बनवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि जिनका वोट नहीं बना है, वे प्राथमिक विद्यालय में आकर फॉर्म भरकर अपना वोट बनवाएं।
श्यामदेउरवा में मतदाता फॉर्म भरने का अभियान शुरू: बीएलओ घर-घर जाकर लोगों को कर रहे जागरूक – Shyam Deurawa(Maharajganj sadar) News
परतावल ब्लॉक के श्यामदेउरवा क्षेत्र की ग्राम सभाओं में मतदाता फॉर्म भरने का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत, बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) घर-घर जाकर लोगों को मतदाता पहचान पत्र बनवाने और उसमें संशोधन कराने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को बीएलओ वंदना तिवारी के पति पंकज तिवारी ने मतदाताओं के प्रारूप 6, 7 और 8 भरवाए। बीएलओ वंदना तिवारी ने भी गांव में घूम-घूमकर मतदाताओं को वोट बनवाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया उन लोगों के लिए है जिनके पास अभी तक मतदाता पहचान पत्र नहीं है या जिन्हें अपने विवरण में संशोधन करवाना है। पंकज तिवारी लगातार मतदाताओं को वोट बनवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि जिनका वोट नहीं बना है, वे प्राथमिक विद्यालय में आकर फॉर्म भरकर अपना वोट बनवाएं।









































