श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक:जमुनहा में नई कार्यकारिणी पर चर्चा

1
Advertisement

उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक श्रावस्ती जनपद के जमुनहा तहसील परिसर में रविवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष बाबूराम पाठक ने की। इस दौरान तहसील इकाई की नई कार्यकारिणी के गठन और संगठन के सदस्यों के कार्ड रिनिवल पर विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों ने आगामी मकर-संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी भोज के दिन नई कार्यकारिणी का गठन करने पर सहमति जताई। बैठक के बाद, तहसील अध्यक्ष बाबूराम पाठक के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने जमुनहा के एसडीएम संजय कुमार राय से मुलाकात की। उन्होंने एसडीएम को नववर्ष की बधाई देते हुए डायरी और भगवान राम दरबार का कैलेंडर भेंट किया। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष बाबूराम पाठक, तहसील प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी सहित प्रेमचंद जायसवाल, रुद्रसेन वर्मा, नंदकुमार गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, राहुल जायसवाल, समाबानों, शफीक उल्ला और मुस्ताक अहमद जैसे पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  रामपुर क्रय केंद्र पर गन्ना लोडिंग ठप: किसानों ने रोके गन्ने से लदे ट्रक, मौके पर पुलिस बल तैनात - Mihinpurwa(Bahraich) News
Advertisement