मौत का ‘रस्सी-जाल’! गैस सिलेंडर लेकर जा रहे युवकों को 100 मीटर तक घसीटती ले गई बाइक, दोनों गंभीर

18
Advertisement

रिपोर्ट: हेमंत कुमार दुबे।
महराजगंज। स्टेशन रोड पर शुक्रवार को एक रोंगटे खड़े कर देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने देखने वालों के होश उड़ा दिए। तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवकों को पिकअप की एक ढीली रस्सी ने मौत के मुंह तक खींच लिया। बाइक लगभग 100 मीटर तक घसीटती चली गई, जिसके कारण बाइक चला रहा युवक और गैस सिलेंडर लेकर पीछे बैठा उसका नौकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

यहां भी पढ़े:  यूपी ट्रेड शो ने बदली किस्मत, कारोबारियों की झोली में लाखों के सौदे

कैसे हुआ भयानक हादसा?
हादसा उस वक्त हुआ जब तेज गति से आ रही बाइक अचानक सड़क किनारे खड़े एक पिकअप से बंधी रस्सी में उलझ गई। बताया जा रहा है कि पिकअप ड्राइवर ने हाल ही में रस्सी खोली थी, जो लापरवाही से नीचे लटक गई और घातक जाल बन गई। बाइक के उसमें फंसते ही, लोहे की रस्सी ने उसे जकड़ लिया और बाइक को भीषण गति से घसीटना शुरू कर दिया। इस दौरान, बाइक पर बैठा नौकर एक गैस सिलेंडर लेकर जा रहा था, जिससे हादसे की भयावहता और भी बढ़ गई थी।

यहां भी पढ़े:  महराजगंज: परतावल में भक्ति और उत्साह के बीच दुर्गा प्रतिमा विसर्जन सकुशल संपन्न

स्थानीय लोगों ने बचाई जान
भीषण हादसे की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके की ओर दौड़े। उन्होंने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए घायल युवकों को संभाला और बिना देर किए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने इस दर्दनाक घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बाइक चालक स्टेशन पर चाय की दुकान के मालिक पवन का छोटा बेटा है, और दूसरा घायल उसका नौकर है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप से रस्सी के अचानक और लापरवाही से गिरने के कारण यह दुर्घटना हुई।
फिलहाल, पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई तहरीर (शिकायत) प्राप्त नहीं हुई है। थानाध्यक्ष ने आश्वस्त किया है कि शिकायत मिलते ही नियमानुसार आगे की कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यहां भी पढ़े:  महराजगंज: धानी राप्ती पुल का SDM और CO ने किया निरीक्षण, मूर्ति विसर्जन पर लिया का सुरक्षा जायजा
Advertisement