हापुड़ में टेम्पो के भीतर मिला विशालकाय अजगर: वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू

7
Advertisement

हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित कस्बा बाबूगढ़ में एक टेम्पो स्टैंड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक खड़े टेम्पो के भीतर एक विशालकाय अजगर घुस गया।

घटना: टेम्पो चालक रविन्द्र कुमार ने जब अपने टेम्पो में अजगर को देखा तो उनके होश उड़ गए। देखते ही देखते मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में धान के खेत में मिला पुराना ड्रोन: पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू की, फसल काटते समय किसानों ने देखा

सूचना और रेस्क्यू: लोगों ने तुरंत डायल 112 और वन विभाग को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी रवि कुमार मौके पर पहुंचे।

सफलता: कर्मचारी रवि कुमार ने बिना किसी नुकसान के अजगर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया और उसे पकड़कर एक सुरक्षित स्थान पर जंगल में छोड़ दिया।

यहां भी पढ़े:  यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: आठ IAS अधिकारियों के तबादले, प्रभु नारायण सिंह UPSRTC के नए MD

वन विभाग की त्वरित कार्रवाई के बाद ही टेम्पो स्टैंड और आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।

Advertisement