रिपोर्ट: हेमंत कुमार दुबे।
महराजगंज: शासन की योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRA) श्रेय मिश्रा ने एक कड़ा संदेश देते हुए बड़ी कार्रवाई की है। विकास खंड सिसवा की ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर एकडंगा में मिट्टी भराई कार्य में गंभीर वित्तीय अनियमितता के आरोप में ग्राम पंचायत अधिकारी पवन कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
क्या है मामला?
निलंबन का यह आदेश देवर टोला पर हुए मिट्टी भराई के कार्य के गलत भुगतान से जुड़ा है। जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि 14वें वित्त के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के लिए आवंटित महत्वपूर्ण धनराशि का उपयोग दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए किया गया। डीपीआरओ मिश्रा ने श्रीगुप्ता को वित्तीय अनियमितता का सीधा दोषी पाया है।
डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि, “किसी भी स्तर पर वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कार्रवाई सभी कर्मचारियों के लिए एक चेतावनी है कि जनहित के कार्यों में ईमानदारी सर्वोच्च है।” पूरे प्रकरण की गहन जांच के लिए सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), सिसवा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।निलंबन अवधि के दौरान पवन कुमार गुप्ता का मुख्यालय विकास खंड कार्यालय, महराजगंज निर्धारित किया गया है, जहाँ उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।इस कार्रवाई से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सख्त निगरानी और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पुनः स्थापित हुई है।