बस्ती के विकासखंड बहादुरपुर की पकड़ी छब्बर पंचायत के राजस्व ग्राम बेलवाडाड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग-28 के किनारे स्थित सरकारी आबादी भूमि पर अवैध पट्टे और निर्माण का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने इस संबंध में जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से जिला प्रशासन को शिकायत पत्र सौंपा है। ग्रामीणों का आरोप है कि दशकों पहले तत्कालीन ग्राम प्रधान ने नियमों की अनदेखी कर यह आबादी भूमि एक अज्ञात व्यक्ति को अनाधिकृत रूप से पट्टा कर दी थी। ग्रामीणों के मुताबिक, सरकारी होने के बावजूद यह जमीन बाद में नियमविरुद्ध तरीके से बेच दी गई। इसके बाद इस पर अवैध निर्माण कर कब्जा कर लिया गया। ग्रामीणों ने पूरी प्रक्रिया में जालसाजी और भू-माफियाओं की सक्रियता की आशंका जताई है। शिकायत में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग से सटी यह आबादी जमीन गांव के विकास के लिए अत्यंत उपयोगी हो सकती है। इसका उपयोग सार्वजनिक सुविधाओं, सामुदायिक भवन या अन्य जनहित कार्यों के लिए किया जा सकता है। हालांकि, अवैध कब्जे और निर्माण के कारण गांव को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण जसवंत कुमार ने स्पष्ट किया कि उनकी मांग किसी आपसी विवाद को लेकर नहीं, बल्कि सरकारी संपत्ति की सुरक्षा और उसे गांव के समग्र विकास में उपयोग में लाने की मंशा से है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे और बढ़ेंगे। समस्त ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। उन्होंने अनाधिकृत पट्टों की वैधता की जांच करने और जालसाजी व अवैध कब्जे में शामिल भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है। ग्रामीणों ने यह भी मांग की है कि आबादी जमीन को अतिक्रमणमुक्त कर ग्राम बेलवाडाड़ के विकास कार्यों के लिए सुरक्षित किया जाए। ग्रामीणों की इस शिकायत के बाद अब प्रशासन की ओर से मामले की जांच शुरू होने की उम्मीद है।
Home उत्तर प्रदेश एनएच-28 किनारे सरकारी जमीन पर अवैध पट्टा:बेलवाडाड़ ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से...









































