महिलाओं को साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक:भवानीगंज के चकचई में मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम आयोजित

9
Advertisement

भवानीगंज थाना क्षेत्र के चकचई में मिशन शक्ति अभियान के तहत बहु बेटी सम्मेलन और साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को साइबर अपराधों और उनसे बचाव के तरीकों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में महिला कांस्टेबल उर्मिला ने उपस्थित महिलाओं को बताया कि किसी भी अपराध या उत्पीड़न की स्थिति में वे कहां और कैसे शिकायत दर्ज करा सकती हैं। उन्होंने सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान महिला सुरक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी साझा की गई। इनमें 1090 (वुमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 112 (पुलिस हेल्पलाइन), 1098 (चाइल्ड केयर लाइन), 108 (एम्बुलेंस) और 1930 (साइबर हेल्पलाइन) शामिल थे। महिलाओं से अपील की गई कि वे किसी भी प्रकार के डर या संकोच में न रहें और किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस या इन हेल्पलाइन नंबरों पर दें। इस अवसर पर उप निरीक्षक राम मिलन सिंह, कांस्टेबल राजमणि, कांस्टेबल अनीत वर्मा और महिला कांस्टेबल उर्मिला आदि उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  SDM ने किया टीका उत्सव का शुभारंभ:गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण, ग्रामीण हुए जागरूक
Advertisement