श्रावस्ती में तालाब से मिला अज्ञात युवक का शव:शराब भट्टी के पास बरामद, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस, फॉरेंसिक ने जुटा सबूत

5
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र में बुधवार को कंजड़वा शराब भट्टी के पास एक तालाब में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तालाब में शव तैरता हुआ देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोग जमा हो गए। सूचना मिलते ही इकौना थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की सहायता से शव को तालाब से बाहर निकाला गया। पुलिस ने मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की। कुछ ग्रामीणों ने शव को अप्पू नामक व्यक्ति का होने की आशंका जताई, लेकिन पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। मृतक की पहचान अभी भी संदिग्ध बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भिनगा पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है, ताकि मृत्यु के सही कारणों का पता चल सके। इसी बीच, फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंची और बारीकी से साक्ष्य जुटाए। टीम ने पानी, मिट्टी और आसपास मौजूद संदिग्ध वस्तुओं के नमूने एकत्र कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे क्षेत्राधिकारी भारत पासवान ने बताया कि शव को सुरक्षित निकाल लिया गया है और ग्रामीणों से पूछताछ जारी है। उन्होंने पुष्टि की कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि जैसे ही कोई भी ठोस जानकारी मिलेगी, परिजनों को सूचित किया जाएगा। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर गौर करते हुए घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं फैल गई हैं। स्थानीय लोग भी शव की पहचान और उसके यहां पहुंचने के तरीके को लेकर असमंजस में हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि उन्हें इस संबंध में कोई भी जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस दल लगातार क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए है और जांच पड़ताल जारी है।

यहां भी पढ़े:  बांसी में झोपड़ी में लगी आग:बड़हरघाट में पोखरी किनारे बनी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से हादसा
Advertisement