श्रावस्ती पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में एक अभियुक्त को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर जनपद में अपराधियों पर नकेल कसने और अवैध शस्त्रों के निर्माण व कारोबार की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई हुई। बीती 09 दिसंबर 2025 की रात्रि में थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती के प्रभारी निरीक्षक लालसाहब सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। उसे रोककर पूछताछ की गई और तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। आरोपी की पहचान गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के विसनापुर निवासी अताउल्ला पुत्र निजामुद्दीन के रूप में हुई। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर आरोपी अताउल्ला को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 0133/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय भेजने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध असलहों के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। इसका उद्देश्य जनपद में शांति व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना है।









































