बलरामपुर के उतरौला में अतिक्रमण हटाने पर बैठक का आयोजन:एसडीएम ने की अध्यक्षता, नगर पालिका सभागार में व्यापारियों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

2
Advertisement

उतरौला नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के संबंध में बुधवार को नगर पालिका सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अभय सिंह ने की। बैठक में क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह और नगर पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप गुप्ता भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने नगर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए सहयोग का आह्वान किया। इस अधिकारी-व्यापारी संवाद कार्यक्रम में नगर के व्यापारी, दुकानदार और सभासद भी शामिल हुए। व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने व्यापारियों की ओर से अपने सुझाव प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि पटरियों से अतिक्रमण हटाने से नगर को यातायात जाम की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी। अमरचंद गुप्त ने सुझाव दिया कि अतिक्रमण हटाने के लिए एक समान नियम लागू किया जाना चाहिए। वहीं, चरन सिंह ने सीढ़ियों को अतिक्रमण से मुक्त रखने पर जोर दिया। अधिकारियों ने अतिक्रमण को एक प्रमुख समस्या बताते हुए कहा कि इसे स्वेच्छा से हटवाने की पहल को प्राथमिकता दी जाएगी। बैठक में विकास गुप्ता, मनोज सिंह, अमरचंद, अंकुर गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, दीपक गुप्ता सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  पिपरा गांव में गंदे पानी से स्वास्थ्य संकट:ग्रामीण परेशान, प्रशासन से नाले के निर्माण की मांग
Advertisement