महराजगंज में महिला से मारपीट, जान से मारने की धमकी: पड़ोसियों के खिलाफ शिकायत, पुलिस ने की कार्रवाई – Sekhui(Nichlaul) News

5
Advertisement

चौक थाना क्षेत्र के कुईया उर्फ महेशपुर गांव में ताहिरा खातून नामक महिला ने अपने पड़ोसियों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने चौक थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, ताहिरा खातून के घर के सामने रहने वाली कुछ महिलाओं ने उनके साथ मारपीट की। ताहिरा खातून ने बताया कि रास्ते में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद आरोपियों ने उनके साथ बुरी तरह मारपीट की। इस मारपीट में ताहिरा खातून के सिर में चोट आई है। पीड़िता का आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे वह और उनका परिवार दहशत में है। पीड़िता ने चौक थाने पहुंचकर तहरीर दी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की गई, जो सही पाई गई। जांच सही पाए जाने के बाद, पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया और चालान कर दिया है।
यहां भी पढ़े:  सीएमओ ने लापरवाह स्टाफ का वेतन रोका:श्रीदत्तगंज सीएचसी निरीक्षण में एचआरपी मामलों पर विशेष निगरानी के निर्देश
Advertisement