भिनगा में विधायक खेल स्पर्धा का समापन:स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित

3
Advertisement

युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में विधानसभा भिनगा, श्रावस्ती में आयोजित विधायक खेल स्पर्धा का द्वितीय दिवस स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा में संपन्न हुआ। इस दौरान फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जूनियर बालक वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम विजेता रही, जबकि हरिहरपुर रानी की टीम उपविजेता बनी। स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने हरिहरपुर रानी को 6-3 के अंतर से पराजित किया। कार्यक्रम का समापन जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र ने किया। उन्होंने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि मानसिक संवर्धन भी होता है। उन्होंने खेलों को किसी भी व्यक्ति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी, पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी कृष्ण स्वरूप मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी माता प्रसाद जायसवाल, अतुल कुमार और रवि कुमार सहित निर्णायक शिवशरण यादव और प्रमोद कुमार उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में टीबी जागरूकता गोष्ठी आयोजित:मल्हीपुर टीबी यूनिट ने जमुनहा भवनियापुर में ग्रामीणों को जागरूक किया
Advertisement