लक्ष्मीपुर में मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर लोगों को अधिकारों की जानकारी दी गई – Lakshmipur(Maharajganj) News

8
Advertisement

विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बुधवार को लक्ष्मीपुर क्षेत्र में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर हुआ। इसका आयोजन स्वामी विवेकानंद पूर्व माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर और कंजर बस्ती हथियागढ़ में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके मौलिक अधिकारों की जानकारी देना था। उपस्थित लोगों को मानवाधिकारों की मूल भावना, संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार, न्याय तक पहुंच, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, सुरक्षा और विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। वक्ताओं ने इस दौरान जोर दिया कि मानवाधिकार केवल अधिकार नहीं हैं, बल्कि कर्तव्यों से जुड़ा जीवन का मूल आधार भी हैं। इस जागरूकता कार्यक्रम में कालिका सिंह, सुनील यादव और दीपक पाल मुख्य रूप से मौजूद रहे। टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ-साथ हैंडबिल भी वितरित किए, ताकि उन्हें अपने अधिकारों और सरकारी सहायता योजनाओं की सही जानकारी मिल सके। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया, जिससे मानवाधिकारों के प्रति उनकी समझ बढ़ी और उन्होंने एक जागरूक नागरिक बनने का संकल्प लिया।
यहां भी पढ़े:  बेटी का रिश्ता देखने जा रहे पिता की मौत:उतरौला में डंपर की चपेट में आने से हुआ हादसा, चालक फरार
Advertisement