भाजपा नेत्री शेरावाली शुक्ला ने मतदाता सूचीसत्यापन का निरीक्षण किया:तुलसीपुर विधानसभा में बीएलओ के साथ मिलकर त्रुटियां जांचीं

7
Advertisement

बलरामपुर के तुलसीपुर में भाजपा नेता एवं उत्तर प्रदेश कार्य समिति सदस्य, महिला मोर्चा शेरावाली शुक्ला ने मतदाता सूची सत्यापन अभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने तुलसीपुर विधानसभा के ब्लॉक तुलसीपुर अंतर्गत ग्राम लालनगर सिपहिया में यह कार्य किया। इस दौरान शेरावाली शुक्ला ने भाग संख्या 286 की बीएलओ नजमा बेगम (शिक्षामित्र) और भाग संख्या 287 के बीएलओ विनय कुमार (रोजगार सेवक) के साथ मिलकर एसआईआर (SIR) फॉर्म का सत्यापन करवाया। उन्होंने पात्र नागरिकों के आवेदन पत्र भी भरवाए। शेरावाली शुक्ला ने दोनों बीएलओ के साथ बैठकर मतदाता सूची का बारीकी से मिलान और जांच की। इसका मुख्य उद्देश्य आगामी चुनावों के लिए मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि को दूर करना था।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में मिशन शक्ति 5.0 अभियान जारी:महिलाओं, बालिकाओं को सुरक्षा, स्वावलंबन और अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा
Advertisement