डुमरियागंज में घना कोहरा, यातायात प्रभावित:वाहनों की रफ्तार धीमी, छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में परेशानी

3
Advertisement

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज क्षेत्र में इन दिनों घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का असर देखा जा रहा है। कोहरे के कारण दृश्यता (विजिबिलिटी) काफी कम हो गई है, जिससे वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। सुबह के समय घना कोहरा यातायात को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। यह घना कोहरा रात से शुरू होकर सुबह लगभग 10 बजे तक छाया रहता है। वाहन चालकों को सड़कों पर रेंग-रेंग कर चलने को मजबूर होना पड़ रहा है। दृश्यता इतनी कम हो जाती है कि सड़क पर पांच मीटर की दूरी भी देख पाना मुश्किल हो जाता है, जिससे वाहन चलाने में भारी परेशानी हो रही है। बृहस्पतिवार से सिद्धार्थ विश्वविद्यालय सिद्धार्थनगर द्वारा बीएससी और बीए की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। ऐसे में छात्र-छात्राएं घने कोहरे और ठिठुरन वाली ठंड के बीच परीक्षा केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। छोटे बच्चे भी ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं। कोहरे और ठंड की वजह से लोग शाम होते ही घरों में दुबकने लगे हैं। दिन के उजाले में भी वाहन चालक लाइट जलाकर चलने को विवश हैं, लेकिन घने कोहरे के कारण इन लाइटों का असर भी बेअसर साबित हो रहा है।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में इंडो ग्लोबल इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड:वनस्पति विज्ञान में उत्कृष्ट शोध के लिए मिला सम्मान
Advertisement