रुधौली, बस्ती। विधानसभा क्षेत्र रुधौली के नगर पंचायत क्षेत्र में एसआईआर समीक्षा के दौरान तीन मतदान केंद्रों पर एएसडी (मृतक, स्थानांतरित, डुप्लीकेट, अनुपस्थित व अन्य) अनुपात अधिक पाया गया। इस पर एआरओ/उप जिलाधिकारी हिमांशु कुमार ने गंभीर नाराजगी व्यक्त की। समीक्षा में एएसडी अनुपात 40 से 45 प्रतिशत तक दर्ज होने पर उन्होंने बीएलओ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम हिमांशु कुमार ने स्वयं मोर्चा संभाला। उन्होंने उन मतदाताओं के घरों पर जाकर प्रत्यक्ष जांच की, जिन्हें बीएलओ द्वारा एएसडी सूची में शामिल किया गया था। इस दौरान मौके पर ही फॉर्म भरवाकर अपलोड भी कराए गए। जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत रुधौली के तीन बूथों पर यह अनुपात 40 से 45 प्रतिशत के बीच पाया गया। इनमें बूथ संख्या 309 (दिलेश्वरी इंटर कॉलेज) की बीएलओ, बूथ संख्या 310 (दिलेश्वरी इंटर कॉलेज) की बीएलओ और बूथ संख्या 314 (उच्च प्राथमिक विद्यालय) के बीएलओ शामिल हैं। एसडीएम हिमांशु कुमार ने सभी संबंधित बीएलओ को 11 दिसंबर शाम तक एएसडी अनुपात को घटाकर 20 प्रतिशत के भीतर लाने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी भी दी कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व नगर पंचायत रुधौली के निवासियों राजकुमार सोनी, इंद्रमणि और दिनेश सहित अन्य ने भी मीडिया के माध्यम से बीएलओ पर घर बैठकर फॉर्म भरने और अनियमितता बरतने की शिकायत की थी।









































