प्राथमिक विद्यालय घरूआर में 6 महीने में छठी चोरी:मिड-डे मील का सामान भी ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस

3
Advertisement

बढ़नी, घरूआर। बढ़नी ब्लॉक से 100 मीटर दूर स्थित प्राथमिक विद्यालय घरूआर में पिछले छह महीने के भीतर छठी बार चोरी की घटना हुई है। इस घटना से विद्यालय प्रशासन और स्थानीय ग्रामीण चिंतित हैं। चोरी के कारण शिक्षा का माहौल प्रभावित हो रहा है और बच्चों के लिए संचालित महत्वपूर्ण योजनाएं भी संकट में हैं। बीती रात हुई नवीनतम चोरी की कोशिश ने स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक कक्ष को निशाना बनाया। हालांकि, दरवाजे का ताला तोड़ने के बाद भी वे दरवाजा खोलने में सफल नहीं हो पाए। प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार ने बताया कि पिछली चोरियों में चोर मिड-डे मील का सामान चुरा ले गए थे। इनमें बच्चों का भोजन पकाने के लिए रखे गए रसोई गैस सिलेंडर और मिड-डे मील परोसने व पकाने के लिए इस्तेमाल होने वाले बर्तन शामिल थे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार ने बताया कि छह महीने में यह छठी घटना है। उन्होंने कहा, ‘हर बार चोर ताला तोड़कर आते हैं और बच्चों के मिड-डे मील का सामान चुरा ले जाते हैं। हम बच्चों को पढ़ाने की चिंता करें या बार-बार सुरक्षा का इंतजाम करने की।’ उन्होंने यह भी बताया कि लगातार चोरी से स्कूल को आर्थिक नुकसान हो रहा है और मिड-डे मील बनाने की प्रक्रिया बाधित हो रही है, जिससे गरीब बच्चों के पोषण पर सीधा असर पड़ रहा है। स्थानीय ग्राम प्रधान राधेश्याम और अभिभावकों ने भी इन घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि चोर विद्यालय की चारदीवारी फांदकर चोरी करते हैं और रात में कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं रहता। ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी और स्थानीय पुलिस से तत्काल हस्तक्षेप करने और स्कूल में स्थायी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। नवीनतम चोरी के प्रयास की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यहां भी पढ़े:  बस्ती डायट में शिक्षा में समानता पर सेमिनार:शिक्षकों की भूमिका और समावेशी शिक्षा पर हुआ विमर्श
Advertisement