निचलौल (महराजगंज)। नगर पंचायत निचलौल क्षेत्र में स्थित आराजी संख्या 1302 ग (रकबा 0.422 हेक्टेयर) की प्रस्तावित नीलामी को लेकर विवाद गहरा गया है। मोहल्ला घोड़हवा निवासी सहवान अली ने उपजिलाधिकारी निचलौल को प्रार्थना पत्र देकर 15 दिसंबर को होने वाली नीलामी तत्काल स्थगित करने की मांग की है। सहवान अली ने ज्ञापन में बताया कि उनके पास आराजी संख्या 1302 क सहित कई भूमि खसरे हैं, जिन पर उनके पूर्वज लंबे समय से काबिज हैं और उनका उपयोग कर रहे हैं। आराजी संख्या 1302 क पर वह मछली पालन करते हैं। इस संबंध में माननीय सिविल जज (प्रवर खंड) महाराजगंज ने 1 फरवरी 2021 और 7 अप्रैल 2021 को स्पष्ट स्थगन आदेश पारित किए थे। इन आदेशों में कहा गया था कि प्रार्थी के कब्जे में किसी प्रकार का हस्तक्षेप न किया जाए और न ही फसल या मछली को क्षति पहुंचाई जाए। सहवान अली के अनुसार, आराजी संख्या 1302 क से सटी हुई 1302 ग की नीलामी प्रक्रिया नगर पंचायत ने शुरू कर दी है, जबकि अब तक इस भूमि का सीमांकन नहीं कराया गया है। सीमांकन न होने से लगातार विवाद की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिशासी अधिकारी बिना सीमांकन कराए नीलामी करने पर अड़े हुए हैं। इससे भविष्य में नीलामी लेने वाले व्यक्ति से टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और यह न्यायालय के आदेश की अवहेलना भी होगी। सहवान अली ने उपजिलाधिकारी से मांग की है कि न्यायालय के आदेश का पालन सुनिश्चित करते हुए पहले आराजी संख्या 1302 ग का सीमांकन कराया जाए। इसके बाद ही नीलामी की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाए, ताकि किसी भी प्रकार का विवाद या अवमानना की स्थिति उत्पन्न न हो। इस संबंध में उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच तहसीलदार और अधिशासी अधिकारी को सौंपी गई है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
निचलौल में भूमि नीलामी पर विवाद: एसडीएम से सीमांकन के बाद नीलामी कराने की अपील – Nichlaul News
निचलौल (महराजगंज)। नगर पंचायत निचलौल क्षेत्र में स्थित आराजी संख्या 1302 ग (रकबा 0.422 हेक्टेयर) की प्रस्तावित नीलामी को लेकर विवाद गहरा गया है। मोहल्ला घोड़हवा निवासी सहवान अली ने उपजिलाधिकारी निचलौल को प्रार्थना पत्र देकर 15 दिसंबर को होने वाली नीलामी तत्काल स्थगित करने की मांग की है। सहवान अली ने ज्ञापन में बताया कि उनके पास आराजी संख्या 1302 क सहित कई भूमि खसरे हैं, जिन पर उनके पूर्वज लंबे समय से काबिज हैं और उनका उपयोग कर रहे हैं। आराजी संख्या 1302 क पर वह मछली पालन करते हैं। इस संबंध में माननीय सिविल जज (प्रवर खंड) महाराजगंज ने 1 फरवरी 2021 और 7 अप्रैल 2021 को स्पष्ट स्थगन आदेश पारित किए थे। इन आदेशों में कहा गया था कि प्रार्थी के कब्जे में किसी प्रकार का हस्तक्षेप न किया जाए और न ही फसल या मछली को क्षति पहुंचाई जाए। सहवान अली के अनुसार, आराजी संख्या 1302 क से सटी हुई 1302 ग की नीलामी प्रक्रिया नगर पंचायत ने शुरू कर दी है, जबकि अब तक इस भूमि का सीमांकन नहीं कराया गया है। सीमांकन न होने से लगातार विवाद की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिशासी अधिकारी बिना सीमांकन कराए नीलामी करने पर अड़े हुए हैं। इससे भविष्य में नीलामी लेने वाले व्यक्ति से टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और यह न्यायालय के आदेश की अवहेलना भी होगी। सहवान अली ने उपजिलाधिकारी से मांग की है कि न्यायालय के आदेश का पालन सुनिश्चित करते हुए पहले आराजी संख्या 1302 ग का सीमांकन कराया जाए। इसके बाद ही नीलामी की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाए, ताकि किसी भी प्रकार का विवाद या अवमानना की स्थिति उत्पन्न न हो। इस संबंध में उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच तहसीलदार और अधिशासी अधिकारी को सौंपी गई है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।









































