हरैया सतघरवा में बिजली बिल राहत योजना अभियान जारी:कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को जानकारी दे रहा विभाग

12
Advertisement

बलरामपुर जिले के हरैया सतघरवा ब्लॉक में बिजली विभाग द्वारा ‘बिजली बिल राहत योजना’ का अभियान चलाया जा रहा है। पावर हाउस हर्रैया के जेई अजीत सिंह अपने कर्मचारियों रमेश सिंह और अमित के साथ मथुरा बाजार व आसपास के गांवों में उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी दे रहे हैं और बकाया बिलों की वसूली कर रहे हैं। पावर हाउस हर्रैया के जेई अजीत सिंह ने बताया कि यह अभियान 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगा। इसमें बकाया बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं का पंजीकरण किया जा रहा है। पंजीकृत उपभोक्ताओं को ब्याज में छूट मिलेगी, साथ ही मूल राशि में भी कुछ रियायत दी जाएगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपना पंजीकरण कराकर बकाया बिजली बिल का भुगतान करें।
यहां भी पढ़े:  महदेईया बाजार में ई-रिक्शा पार्किंग से परेशानी:स्थानीय लोग परेशान, प्रशासन से व्यवस्थित पार्किंग की मांग
Advertisement