कैसरगंज के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में ‘मिशन शक्ति’ के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी डीके श्रीवास्तव ने छात्राओं को महिला सुरक्षा, साइबर अपराध और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। भारत स्काउट एंड गाइड के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत ‘मिशन शक्ति’ केंद्र द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। उन्हें साइबर अपराधों से बचाव के तरीके भी बताए गए। सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए, सुरक्षित वाहन चलाने के लिए हेलमेट के प्रयोग और उसके महत्व के बारे में भी विस्तार से समझाया गया। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डीके श्रीवास्तव के साथ कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक गण, छात्राएं, प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज, मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी महिला उपनिरीक्षक रागनी वर्मा और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कैसरगंज में मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम: पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बालिकाओं को साइबर सुरक्षा, सड़क नियमों पर किया जागरूक – Kaisarganj News
कैसरगंज के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में ‘मिशन शक्ति’ के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी डीके श्रीवास्तव ने छात्राओं को महिला सुरक्षा, साइबर अपराध और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। भारत स्काउट एंड गाइड के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत ‘मिशन शक्ति’ केंद्र द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। उन्हें साइबर अपराधों से बचाव के तरीके भी बताए गए। सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए, सुरक्षित वाहन चलाने के लिए हेलमेट के प्रयोग और उसके महत्व के बारे में भी विस्तार से समझाया गया। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डीके श्रीवास्तव के साथ कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक गण, छात्राएं, प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज, मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी महिला उपनिरीक्षक रागनी वर्मा और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।





































