महराजगंज के बेलसर में हाईवे किनारे मिला बुजुर्ग का शव: फिनायल पीने से आत्महत्या की आशंका, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया – Dhani(Maharajganj) News

14
Advertisement

महराजगंज के बेलसर गांव के सिवान में बृहस्पतिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब हाईवे के बगल स्थित एक बगीचे में लगभग 60 वर्षीय एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर धानी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार शव के पास एक बोतल और गिलास मिला, जिनसे फिनायल जैसी बदबू आ रही थी। इससे आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति ने आत्महत्या की नीयत से विषाक्त पदार्थ का सेवन किया होगा। वहीं बगल में कुछ पकौड़ी भी पड़ी हुई मिली, जिससे प्रतीत होता है कि मृत्यु से पहले व्यक्ति वहां रुका हुआ था। पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उसकी जेब से एक मोबाइल फोन और 2132 रुपए बरामद हुए। मोबाइल पर मिले संपर्क नंबरों पर बात करने के बाद मृतक की पहचान मोहर निराला पुत्र रामाश्रय, निवासी ग्राम परसाखाड़, थाना कोल्हुई, जनपद महाराजगंज के रूप में हुई। इसके बाद थाना कोल्हुई से संपर्क करने पर ज्ञात हुआ कि परिजनों द्वारा मृतक की गुमशुदगी कल दिनांक 10 दिसंबर 2025 को दर्ज कराई गई थी। परिजनों के अनुसार मोहर निराला दवा लेने के लिए सिद्धार्थनगर गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके के लिए रवाना हो गए हैं। धानी चौकी इंचार्ज आलोक राय ने बताया कि परिजनों के आने के बाद शव की पहचान की औपचारिक पुष्टि कर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में व्यक्ति बेलसर गांव के सिवान तक पहुंचा और आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर हुआ। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत और चर्चा दोनों बनी हुई हैं, जबकि पुलिस साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
यहां भी पढ़े:  बहराइच तराई में भेड़ियों का आतंक जारी: तीन महीने से वन विभाग का ऑपरेशन जारी, टीम रात-दिन सक्रिय - Baundi(Kaisarganj) News
Advertisement