इंडियन बैंक आरसेटी में प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन: 35 महिलाओं को मिला पत्र, एमएलसी ने कहा-प्रशिक्षण से महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर – Kaudaha(Mahsi) News

4
Advertisement

बहराइच में गुरुवार को तेजवापुर ब्लॉक के टेड़वा बसंतापुर स्थित इंडियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में एक प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में महिला सिलाई का प्रशिक्षण पूरा कर चुकी 35 महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं, जबकि इंडियन बैंक के उप क्षेत्रीय प्रबंधक चक्रपाणि द्विवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह को संबोधित करते हुए एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि सिलाई प्रशिक्षण महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हुनर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाता है, आत्मविश्वास बढ़ाता है और आत्मनिर्भर बनने में मदद करता है। उन्होंने जोर दिया कि महिलाएं घर बैठे या अपना छोटा व्यवसाय शुरू करके आय अर्जित कर सकती हैं और समाज में अपनी पहचान बना सकती हैं। डॉ. त्रिपाठी ने आरसेटी द्वारा प्रदान किए जा रहे तकनीकी कौशल जैसे कपड़े सिलना, डिजाइन बनाना और माप लेना सिखाने की सराहना की, जिससे महिलाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। इस अवसर पर एलडीएम जितेंद्र कुमार मसंद, जिला उपायुक्त धनंजय सिंह, आरसेटी निदेशक रीती कुमारी, सहायक प्रबंधक डीईसी जेपी यादव, संकाय सदस्य अरविंद मिश्रा, राजेश कुमार और इंदु सिंह सहित कई महिला प्रशिक्षु मौजूद रहीं।
यहां भी पढ़े:  नगर बाजार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन:सभासद के नेतृत्व में ग्रामीणों को मिला स्वास्थ्य लाभ
Advertisement