बस्ती जिले के रामनगर ब्लॉक में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने किसानों की समस्याओं को लेकर एक मासिक पंचायत का आयोजन किया। यह पंचायत बृहस्पतिवार को रामनगर ब्लॉक परिसर में संपन्न हुई। इस दौरान संगठन ने खंड विकास अधिकारी को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। पंचायत की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष मौलाना हासिम अली ने की। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों की विभिन्न जन समस्याओं पर चर्चा करना था, जिन्हें ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों तक पहुंचाया गया। ज्ञापन में पहली मांग ग्राम नकथर से प्राइमरी स्कूल सोनबरसा नहर तक लगे खड़ंजे की तत्काल मरम्मत से संबंधित थी। किसानों ने इसकी खराब स्थिति पर चिंता व्यक्त की। दूसरी मांग यह थी कि किसान यूनियन द्वारा हर महीने ब्लॉक परिसर में आयोजित पंचायतों के बाद सौंपे गए ज्ञापनों पर हुई कार्रवाई और लंबित कार्यों की अद्यतन जानकारी संगठन को नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाए। तीसरी प्रमुख मांग किसानों को खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने से जुड़ी थी। संगठन ने बताया कि फसल की बुवाई का समय चल रहा है, लेकिन खाद की कमी के कारण किसान काफी परेशान हैं। इस बैठक में उदय राज, मुन्नीलाल, जुगनू, सफायत अली, संतराम सहित कई अन्य किसान और संगठन के सदस्य शामिल रहे।









































