निचलौल ब्लॉक क्षेत्र के बैठवलिया मनरेगा मिनी स्टेडियम में सीमा जागरण मंच द्वारा तीन दिवसीय अटल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह स्टेडियम भारत-नेपाल सीमा के पास स्थित है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन, गुरुवार को मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र प्रताप सिंह और एमएलसी प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कबड्डी प्रतियोगिता में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। गेडहवा और बरगदवा के बीच हुए मैच में बरगदवा की टीम विजयी रही। इसी तरह, रौतार बैरियर और बैठवलिया के बीच हुए मुकाबले में बैठवलिया की टीम ने जीत हासिल की। जूनियर बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय गिरहिया और नव जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल भैंसी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इसमें कंपोजिट विद्यालय गिरहिया की छात्राओं ने जीत दर्ज की। खिलाड़ियों ने उत्साह और उमंग के साथ अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को शुक्रवार को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रांत महामंत्री जितेंद्र पाल सिंह, बंदना मिश्रा, प्रेम बहादुर सिंह, राजेश सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, जितेंद्र जायसवाल, डॉक्टर रतन लाल श्रीवास्तव, मोहम्मद फारूक शेख और चौकी प्रभारी भूपेंद्र प्रताप सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
धीरेंद्र प्रताप सिंह ने अटल खेलकूद प्रतियोगिता का किया उद्घाटन: बैठवलिया में सीमा जागरण मंच ने तीन दिवसीय आयोजन किया – Bahuar(Nichlaul) News
निचलौल ब्लॉक क्षेत्र के बैठवलिया मनरेगा मिनी स्टेडियम में सीमा जागरण मंच द्वारा तीन दिवसीय अटल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह स्टेडियम भारत-नेपाल सीमा के पास स्थित है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन, गुरुवार को मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र प्रताप सिंह और एमएलसी प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कबड्डी प्रतियोगिता में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। गेडहवा और बरगदवा के बीच हुए मैच में बरगदवा की टीम विजयी रही। इसी तरह, रौतार बैरियर और बैठवलिया के बीच हुए मुकाबले में बैठवलिया की टीम ने जीत हासिल की। जूनियर बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय गिरहिया और नव जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल भैंसी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इसमें कंपोजिट विद्यालय गिरहिया की छात्राओं ने जीत दर्ज की। खिलाड़ियों ने उत्साह और उमंग के साथ अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को शुक्रवार को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रांत महामंत्री जितेंद्र पाल सिंह, बंदना मिश्रा, प्रेम बहादुर सिंह, राजेश सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, जितेंद्र जायसवाल, डॉक्टर रतन लाल श्रीवास्तव, मोहम्मद फारूक शेख और चौकी प्रभारी भूपेंद्र प्रताप सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।









































