बहराइच में बिना परमिट पेड़ों का अवैध कटान: वेलहन महेशपुर में ठेकेदारों पर आरोप, वन विभाग की भूमिका संदिग्ध – Vaibahi(Nanpara) News

2
Advertisement

बहराइच जिले की ग्राम सभा वेलहन महेशपुर में ठेकेदारों की ओर से बिना परमिट के हरे पेड़ों का अवैध कटान किया जा रहा है। यह मामला मोतीपुर ब्लॉक के बल्हा तहसील मिहींपुरवा क्षेत्र से सामने आया है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि ठेकेदार बिना किसी वैध परमिट और आवश्यक कागजात के पेड़ों की कटाई कर रहे हैं। यह स्थिति तब उत्पन्न हुई है, जब सरकार पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण अभियान पर जोर दे रही है। इस मामले में वन विभाग के एक अधिकारी से फोन पर संपर्क करने किया गया, तो उन्होंने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यहां भी पढ़े:  बहुभोज में अराजकतत्वों ने किया बवाल: मारपीट के आरोप में तीन पर केस दर्ज - Brijmanganj(Maharajganj) News
Advertisement