बेहिल में घटिया खड़ंजा निर्माण:ग्रामीणों ने प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, जांच शुरू

3
Advertisement

बनकटी विकासखंड की ग्राम पंचायत बेहिल में घटिया खड़ंजा निर्माण हो रहा है। ग्रामीणों ने इस निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रधान पर गंभीर सवाल उठाए हैं। यह निर्माण कार्य ग्राम पंचायत बेहिल की दलित बस्ती में जगराम गौतम के घर के पास किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि खड़ंजा निर्माण में बेहद घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिससे इसकी गुणवत्ता पर संदेह पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने बड़े पैमाने पर अनियमितता और सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रधान, सचिव और संबंधित इंजीनियर की भूमिका पर सवाल उठाते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। स्थानीय निवासी गंगा राम यादव, रविंद्र, मनीष और सतीश ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि यह इंटरलॉकिंग टाइल्स का काम है या खड़ंजा का। उन्होंने इस्तेमाल की गई सामग्री और कार्यप्रणाली दोनों को संदिग्ध बताया। इस संबंध में विकासखंड बनकटी के भवानी प्रसाद शुक्ला ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और गुणवत्ताविहीन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्राम प्रधान राधेश्याम ने इस बारे में जानकारी देने पर बताया कि निर्माण कार्य नियमों के तहत ही किया जा रहा है।

यहां भी पढ़े:  डुमरियागंज में रक्तदान शिविर का आयोजन:विधायक सैयदा खातून ने किया शुभारंभ, बड़ी संख्या में लोगों ने किया रक्तदान
Advertisement