हर्रैया महिला अस्पताल में अत्याधुनिक पैथोलॉजी लैब का शुभारंभ:अपर निदेशक डॉ. अश्वनी कुमार ने किया उद्घाटन, जांचें निःशुल्क

4
Advertisement

हर्रैया के 100 शैय्या महिला चिकित्सालय में गुरुवार दोपहर 1 बजे अत्याधुनिक पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक लैब का उद्घाटन किया गया। बस्ती मंडल के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अपर निदेशक डॉ. अश्वनी कुमार ने इसका शुभारंभ किया। यह लैब कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत Pocl – Point of Cure Laboratories द्वारा स्थापित की गई है और यहां सभी जांचें निःशुल्क उपलब्ध होंगी। यह लैब कमरा संख्या-18 में संचालित होगी। इसमें आधुनिक चिकित्सा तकनीक से लैस मशीनें जैसे ECLIA हार्मोनल एनालाइजर, CBC 5-पार्ट फुली ऑटोमैटिक मशीन और फुली ऑटोमैटिक बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर उपलब्ध हैं। इन मशीनों की मदद से हार्मोनल प्रोफाइल, थायराइड प्रोफाइल, कम्प्लीट ब्लड काउंट (CBC), लीवर फंक्शन टेस्ट (LFT), किडनी फंक्शन टेस्ट (KFT), कोलेस्ट्रॉल और अन्य बायोकेमिस्ट्री जांचें की जा सकेंगी। देखें, 5 तस्वीरें… उद्घाटन के बाद अस्पताल का निरीक्षण करते हुए डॉ. अश्वनी कुमार ने कहा कि 100 शैय्या महिला चिकित्सालय संरचना और सेवाओं के लिहाज से काफी बेहतर है। उन्होंने बताया कि शुरुआती स्तर पर भी अस्पताल अच्छा काम कर रहा है। डॉ. कुमार ने जोर दिया कि आधुनिक मशीनों से लैस इस नई लैब के बाद अब जांच सेवाओं की गुणवत्ता और बढ़ जाएगी, जिससे मरीजों को जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। निरीक्षण के दौरान डॉ. अश्वनी कुमार ने अस्पताल में ओपीडी संख्या बढ़ाने, साफ-सफाई सुधारने, कंबल एवं आवश्यक वस्तुएं सही स्थान पर रखने और स्टाफ की उपस्थिति शीट पर पूर्ण हस्ताक्षर सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। अस्पताल की अधीक्षिका डॉ. सुषमा जायसवाल ने बताया कि पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक लैब का शुरू होना अस्पताल के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि हार्मोनल जांचों से लेकर LFT-KFT तक सभी परीक्षण अब मरीजों को यहीं उपलब्ध होंगे। इससे मरीजों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उनके समय व धन दोनों की बचत होगी। उद्घाटन समारोह में सीएमओ बस्ती डॉ. राजीव निगम, डिप्टी सीएमओ डॉ. बृजेश शुक्ला, अधीक्षिका डॉ. सुषमा जायसवाल, डॉ. मनोज चौधरी और POCL कंपनी के सीईओ कृष्ण मोहन तिवारी सहित अन्य चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित रहे। यह नई पैथोलॉजी लैब गुरुवार से पूरी तरह सक्रिय हो गई है। इससे क्षेत्र की हजारों महिलाओं और आम नागरिकों को जांच सेवाओं का लाभ मिलेगा।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती पुलिस का मिशन शक्ति 5.0 अभियान:महिलाओं, बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु जागरूकता कार्यक्रम जारी
Advertisement