श्रावस्ती में 266 में 211 समस्याओं का मौके पर समाधान:गांव की समस्याओं का गांव में समाधान चौपाल में सुनी गईं जनता की शिकायतें

6
Advertisement

श्रावस्ती में ‘गांव की समस्या, गांव में समाधान’ कार्यक्रम के तहत जमुनहा विकास खंड की ग्राम पंचायत सागरगांव में एक वृहद जनचौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। चौपाल में विभिन्न विभागों की योजनाओं जैसे विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण पेंशन, राशन कार्ड और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का मौके पर सत्यापन और ऑनलाइन पंजीकरण किया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों को बाल विवाह न कराने की शपथ भी दिलाई। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘गांव की समस्या, गांव में समाधान’ कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी चौपाल में उपस्थित होकर जनता की हर समस्या का निस्तारण कर रहे हैं, ताकि उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। सभी समस्याओं को पंजिका में सूचीबद्ध कर सत्यापन के बाद पात्रता के आधार पर लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि गांवों में किसी भी व्यक्ति की कोई समस्या है या वह जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित है, जबकि वह पात्रता की श्रेणी में आता है, तो ऐसे पात्र लोगों का चिन्हांकन किया जाएगा। इसका उद्देश्य उन्हें सरकार की योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित करना है। जनचौपाल में विभिन्न विभागों से कुल 266 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें विद्युत विभाग की 13, राजस्व की 04, खाद्य एवं रसद की 10, आईसीडीएस की 12, आयुष्मान कार्ड की 14, ओपीडी की 158, एनआरएलएम की 05, पंचायती राज की 09, कृषि विभाग की 17 और समाज कल्याण विभाग की 24 शिकायतें शामिल थीं। इनमें से 211 शिकायतों का तत्काल मौके पर ही संबंधित विभागों द्वारा निराकरण कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

यहां भी पढ़े:  जलकरी में मूर्ति तोड़ी गई, एक हिरासत में:पूर्व विधायक ने मौके का निरीक्षण कर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया
Advertisement