मिश्रौलिया में अवैध शराब पर पुलिस-आबकारी की बड़ी कार्रवाई:भरवडीह और सिकरीहीह में 400 किलो लहन, 5 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई

8
Advertisement

सिद्धार्थनगर के मिश्रौलिया क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। ग्राम सोनौली नानकार के टोला भरवडीह और सिकरीहीह में चलाए गए अभियान के दौरान जंगल (बाग) क्षेत्र से लगभग 400 किलोग्राम महुआ लहन और 05 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। इसके अतिरिक्त, नदी किनारे से 400 किलोग्राम महुआ लहन नष्ट किया गया, जिससे कुल 04 क्विंटल लहन को नष्ट किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के कुशल निर्देशन और क्षेत्राधिकारी इटवा प्रवीण प्रकाश के पर्यवेक्षण में यह संयुक्त ऑपरेशन संचालित हुआ। थाना मिश्रौलिया प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी अपनी टीम और आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने अवैध शराब निष्कर्षण को रोकने के लिए सघन अभियान चलाया। टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, पंकज दूबे, उमेश यादव, कांस्टेबल अरविंद यादव, कुलभास्कर वर्मा, तथा आबकारी निरीक्षक मो. गफ्फार खाँ (प्रवर्तन-02, जनपद बस्ती) और सूर्यभान राव (प्रवर्तन-01, जनपद बस्ती) शामिल थे। पुलिस और आबकारी विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।
यहां भी पढ़े:  टीबी उन्मूलन में खराब प्रदर्शन पर वेतन रोका जाएगा:बलरामपुर CMO ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, लापरवाही बर्दाश्त नहीं
Advertisement