एसडीएम फरेंदा ने वेंडिंग जोन का निरीक्षण किया: बृजमनगंज में व्यापारियों-नगर पंचायत विवाद सुलझाने की पहल – Brijmanganj(Maharajganj) News

7
Advertisement

बृजमनगंज में नगर पंचायत और व्यापारियों के बीच लगभग दो सप्ताह से चल रहे विवाद के मद्देनजर, एसडीएम फरेंदा ने गुरुवार शाम को वेंडिंग जोन का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि यह वेंडिंग जोन विशेष रूप से बनाया गया है। उन्होंने वेंडरों से अपील की कि वे इस निर्धारित स्थान पर चले जाएं। उनके अनुसार, इससे न केवल वेंडर सुरक्षित रहेंगे, बल्कि बाजार भी दोगुना फलेगा-फूलेगा। एसडीएम ने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर बातचीत जारी है और जल्द ही कोई बीच का रास्ता निकालकर उचित हल निकाला जाएगा।
यहां भी पढ़े:  महराजगंज पुलिस की प्रभावी पैरवी, अभियुक्त दोषी करार: लूटपाट और धमकी मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला, 2000 रुपये जुर्माना - Nautanwa(Nautanwa) News
Advertisement