मोतीपुर थाना में नए भवनों, कंप्यूटर कक्ष का लोकार्पण: एसपी बहराइच ने किया उद्घाटन, जनप्रतिनिधियों व नागरिकों ने की सहभागिता – Mihinpurwa(Bahraich) News

11
Advertisement

मिहींपुरवा के मोतीपुर थाना परिसर में गुरुवार देर शाम नव निर्मित कंप्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, मालखाना कक्ष और सभा कक्ष भवनों का विधिवत उद्घाटन किया गया। एसपी बहराइच राम नयन सिंह ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर फीता काटकर इन सभी महत्वपूर्ण कक्षों का लोकार्पण किया। नवनिर्मित भवनों के शुभारंभ के बाद आयोजित सभा में एसपी रामनयन सिंह ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की मजबूती, अपराध नियंत्रण और पुलिस-जन सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ये कक्ष पुलिसिंग को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने में सहायक होंगे।इस अवसर पर उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित चौकीदारों को साइकिल, अंगवस्त्र और साफा भी प्रदान किया गया।कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष मिहींपुरवा जितेंद्र मदेशिया, मोतीपुर प्रधान संघ अध्यक्ष अजय वर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान थाना क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। पुलिस प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। समारोह के अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
यहां भी पढ़े:  सरकारी योजनाओं से वंचित व्यक्ति को मिली मदद:दुबौलिया में टीम ने कंबल, नकद दिए; प्रतिमाह 11सौ रुपये देने का वादा
Advertisement