इटवा बसपा के सेक्टर अध्यक्षों ने सौंपा त्यागपत्र:नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के विरोध में शीर्ष नेतृत्व को सौंपा मांग पत्र

6
Advertisement

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सिद्धार्थनगर जिले की इटवा विधानसभा इकाई ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजकुमार आर्या के विरोध में लगभग सेक्टर अध्यक्षों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। इन सभी ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को एक मांग पत्र भी सौंपा है। यह निर्णय गुरुवार को अमौना में विधानसभा अध्यक्ष राम अचल गौतम के नेतृत्व में हुई एक बैठक के बाद लिया गया। सेक्टर अध्यक्षों ने अपने मांग पत्र में कहा है कि वे राजकुमार आर्या के पिछले कार्यों और उनकी कार्यशैली से आहत और निराश हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा और नगर पंचायत चुनावों में आर्या द्वारा जिन प्रत्याशियों को टिकट दिए गए थे, वे सभी बाहरी थे और वर्तमान में उनमें से कोई भी बहुजन समाज पार्टी में नहीं है। कार्यकर्ताओं ने यह भी बताया कि बिना किसी पदाधिकारी को अवगत कराए अचानक जिलाध्यक्ष बदलने से उनमें भारी आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को नहीं हटाया, तो यह इस्तीफा और आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। इस्तीफा देने वाले सेक्टर अध्यक्षों में बीरेन्द्र कुमार, विशाल गौतम, राम अशीष गौतम, अम्बेडकर, जीतेन्दर, हरिश्चन्द्र, जीत बहादुर, मुन्नू लाल, रमेसर, महेश कुमार, लड्‌डूलाल, उदयभान, राजकुमार, राजेन्द्र, रामनिवास, लालू प्रसाद, वशीधर, गुरु, इन्द्रजीत, फूलचन्द, कौशल कुमार, अशोक कुमार, राम दुलारे, राम जियातन, साधू गौतम, राम अचल और इन्द्रजीत गौतम सहित कई अन्य शामिल हैं।
यहां भी पढ़े:  इटवा में 6 पीएचसी फार्मासिस्ट के भरोसे:मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में डॉक्टरों की कमी व्यवस्था पर खड़े किए सवाल
Advertisement