बरगदवा पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान: यातायात नियम तोड़ने वालों पर हुई कड़ी कार्रवाई – Thuthibari(Nichlaul) News

6
Advertisement

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर बरगदवा थाना पुलिस ने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य जनपद में अपराध नियंत्रण, शांति और कानून-व्यवस्था को मजबूत करना था। प्रमुख चौराहों, मार्गों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस टीमों ने संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहन जांच की। इस दौरान वाहनों के आवश्यक दस्तावेजों की पुष्टि की गई और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के तहत, पडियाताल मंदिर पुलिस पिकेट पर विशेष ध्यान दिया गया। हेलमेट न पहनने, सीट बेल्ट का उपयोग न करने और ओवरलोडिंग जैसे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मौके पर ही चालान की कार्रवाई की गई। पुलिस की इस अचानक और सघन चेकिंग से क्षेत्र में हलचल देखी गई। वहीं, आमजन ने सुरक्षा की दृष्टि से इस कदम को सकारात्मक बताया। थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने बताया कि इस अभियान का दोहरा उद्देश्य है: अपराध पर अंकुश लगाना और सड़क सुरक्षा व अनुशासन सुनिश्चित करना। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे।
यहां भी पढ़े:  वन विभाग ने जंगली जानवरों से बचाव के उपाय बताए:बलरामपुर में लंबी कोहल गांव में ग्रामीणों और छात्रों को किया जागरूक
Advertisement