श्रावस्ती सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की मौत:बहराइच में इलाज के दौरान तोड़ा दम

10
Advertisement

श्रावस्ती जिले में एक सड़क हादसे में घायल हुए 65 वर्षीय बुजुर्ग की बहराइच में इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना बुधवार शाम इकौना थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-सेंमगड़ा मार्ग पर कोरी पुरवा के पास हुई थी। मृतक की पहचान कासिम बनकटी सौरूपुर निवासी ललऊ पुत्र कंध ई के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, ललऊ किसी काम से जा रहे थे और कोरी पुरवा के पास सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान सेंमगड़ा से इकौना की ओर आ रहे एक बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ललऊ गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) इकौना पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया। भिनगा में भी हालत नाजुक बनी रहने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए बहराइच भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर बिग बैश क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ:चेयरमैन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया
Advertisement