पुरैना ने दुग्गी क्रिकेट फाइनल जीता: पकड़ी बिशुनपुर में हरपुर महंत को 7 विकेट से हराया – Puraina(Maharajganj sadar) News

6
Advertisement

घुघली क्षेत्र के पकड़ी बिशुनपुर में आयोजित दुग्गी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पुरैना ने जीत लिया है। पुरैना की टीम ने हरपुर महंत को सात विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल मुकाबले में बलराम यादव को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। वहीं, जावेद अंसारी को पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल के लिए ‘मैन ऑफ द सीरीज़’ का पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि अजय कुमार उर्फ लल्ला भैया ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में फैशन अड्डा पुरैना, मटकोपा, लक्ष्मीपुर देउरवा, घुघली, बेलवा तिवारी, हरपुर महंत और पकड़ी बिशुनपुर सहित कई टीमों ने भाग लिया। इस आयोजन को सफल बनाने में रहमान, स्कोरर सिद्धु चौधरी, कमेंटेटर अब्दूल रहमान साहिल, नागेश्वर, जयहिंद, शिवम् और शाह आलम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
यहां भी पढ़े:  ई-रिक्शा में युवती की चेन काटी: बृजमनगंज में इलाज के बाद लौटते समय की घटना, महिला चोर रंगे हाथ गिरफ्तार - Brijmanganj(Maharajganj) News
Advertisement