बहराइच में शीशम की लकड़ी की अवैध तस्करी: ठेकेदार बिना परमिट खुलेआम कर रहे थे परिवहन – Vaibahi(Nanpara) News

8
Advertisement

बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र की ग्राम सभा दूधाधारी में शीशम की लकड़ी का अवैध परिवहन किया जा रहा था। यह घटना शाम करीब 5 बजे हुई, जब लकड़ी से लदा एक पिकअप वाहन वहां से गुजर रहा था। जानकारी के अनुसार, ठेकेदार बिना किसी लोडिंग या अनलोडिंग परमिट के खुलेआम शीशम के पेड़ ले जा रहे थे। इस मामले में ठेकेदारों द्वारा वन विभाग के नियमों की खुलेआम अनदेखी सामने आई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने लकड़ी से लदे पिकअप वाहन की तस्वीरें भी ली हैं। इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें अभी तक इस मामले की कोई जानकारी नहीं मिली है। अधिकारियों ने कहा कि वे मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे।
यहां भी पढ़े:  चौक पुलिस ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत किया जागरूक: स्कूल में महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण पर कार्यक्रम आयोजित - Darahata(Nichlaul) News
Advertisement