श्रावस्ती में भीषण ठंड और शीतलहर के बीच जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की गई है। विधानसभा श्रावस्ती के अंतर्गत कई ग्राम सभाओं में गरीब, असहाय, दिव्यांग और वृद्धजनों को कंबल वितरित किए गए, जिससे उन्हें ठंड से राहत मिली। यह कंबल वितरण कार्यक्रम गिलौला विकासखंड के ग्राम रायपुर बिलैला, डिकरा, काशीपुर मूशा और कटार सहित आसपास के कई गांवों में आयोजित किया गया। अचानक बढ़ी ठंड और शीतलहर से विशेष रूप से वृद्ध और गरीब परिवार प्रभावित हो रहे थे। इस सेवा कार्य में शामिल लोगों ने बताया कि ठंड की इस कठिन अवधि में थोड़ी-सी सहायता भी किसी जरूरतमंद के लिए जीवनरक्षक साबित हो सकती है। इसी विचार के साथ यह सहायता अभियान लगातार जारी रहेगा।कंबल प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष और राहत स्पष्ट रूप से देखी गई। स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे मानवता की सच्ची सेवा करार दिया।







































