सीएमओ ने पीएचसी रेहरा बाजार का निरीक्षण किया:तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिले, वेतन रोकने के निर्देश

8
Advertisement

बलरामपुर में सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाज़ार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया और कई खामियों पर निर्देश दिए। निरीक्षण में लैब टेक्नीशियन सूरज प्रताप सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहम्मद रहमान और चपरासी अशोक कुमार अनुपस्थित पाए गए। सीएमओ ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय भान को सभी अनुपस्थित कर्मियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया। सीएमओ ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की खराब व्यवस्था पर भी असंतोष व्यक्त किया और तुरंत सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध उपचार उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है, जिसके लिए अनुशासन और स्वच्छता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। डॉ. रस्तोगी ने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यहां भी पढ़े:  बहू ने ससुर-देवर पर मारपीट का आरोप: बृजमनगंज में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया केस - Mathihanwa(Pharenda) News
Advertisement