केंद्रीय विद्यालय SSB में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता: कमांडेंट कैलाश चंद रमोला ने दीप प्रज्वलन कर किया उद्घाटन – Balha(Bahraich) News

4
Advertisement

केंद्रीय विद्यालय एसएसबी 59वीं बटालियन में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कमांडेंट कैलाश चंद रमोला ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बैंड बाजे की धुन पर उनका स्वागत किया गया। बच्चों ने स्वागत गीत की सुंदर प्रस्तुति दी। फ्लैग होस्टिंग के बाद विभिन्न ग्रुपों के बच्चों ने मार्च पास्ट किया। इसके उपरांत देश की एकता और अखंडता बनाए रखने हेतु सभी प्रतिभागियों ने शपथ ली। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर सभी विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कमांडेंट रमोला की उपस्थिति में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान प्रिंसिपल राज कुमारी निगम, पूजा मौर्या, राजेश तिवारी, हरीश शर्मा, प्रियंका मिश्रा, जैस्मिन, आशीष कुमार, विनय मिश्रा, दीप शिखा मौर्या, प्रीति, विकास यादव और सुरेंद्र यादव सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
यहां भी पढ़े:  चौक पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार: पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में हुई कार्रवाई - Darahata(Nichlaul) News
Advertisement